पर्यावरण -05-Jun-2022
शीर्षक - पर्यावरण
लो दोस्तों आ गया ये दिवस भी,
लगाओ पेड़ इस दिन ही,
फोटो के शौक भी पूरा हो जायेगा,
जब पेड़ का पौधा लग जाएगा,
ये जीवो कुछ तो शर्म करो,
ये आत्माओ कुछ तो सीखो,
पेड़ लगाने को तुम अपनी,
जिम्मेदारी समझो,
हर दिन पानी देने,
तुम उसकी जरूरत मानो,
फिर ना होगी कोई कठनाई,
हर दिन होगी पेड़ की छाया में,
सूरज दादा से सीधी बोली,
फिर होगी पर्यावरण से मेल मिलाप की फार्मिंश,
आओ मिलकर जानता को इसके लिये,
खड़े होना सिखाया,
आओ मिलकर सब रातों रात पेड़ लगाए,
सूरज दादा भी तब हार जाएगा,
पेड़ जब बड़ा होकर अपना खेल दिखायेगा,
इसकी सुरक्षा करने को तुम अपना कर्त्तव्य बनाओ,
सब मिलकर इस मुहीम में जोड़ जाओ,
हरियाली से थोड़ी मित्रता बढ़ाओ,
प्रकृति को अपनी थोड़ा तो बचाओ,
पर्यावरण को स्वास्थ्य रखने की पहल को आगे बढ़ाये,
खुशनुमा मौसम लाने की प्राथना करें,
अपनो को इसके लिये प्रेरित करें,
पेड़ होगा तो कल होगा,
पेड़ होगा तो सब मिलेगा।
Reyaan
07-Jun-2022 08:35 PM
बहुत खूब
Reply
Seema Priyadarshini sahay
06-Jun-2022 10:52 AM
बेहतरीन रचना
Reply
Raziya bano
06-Jun-2022 06:19 AM
Bahut khub
Reply